विकास कार्यो के लिए 61 नगरीय निकायों को 38 करोड़ आवंटित

नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा 61 नगरीय निकायों को विभिन्न विकास कार्यों के लिए 38 करोड़ रूपये आवंटित किए गए हैं। आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री पी. नरहरि ने निर्देश दिये हैं कि यह राशि जिस कार्य के लिए आवंटित हुई है, उसी में खर्च की जाए।


नगरपालिक निगम ग्वालियर को अधोसंरचना विकास एवं नलकूप खनन के लिए 2 करोड़ 50 लाख, नगर पालिका सांरगपुर को बस स्टैण्ड निर्माण एवं विकास कार्यों के लिए 75 लाख, बैतूल को रोड़ एवं नाली निर्माण के लिए 75 लाख, सिहोरा को आदिवासी सामुदायिक भवन खितौला के लिए 50 लाख, वारासिवनी को जेसीबी खरीदने और अन्य विकास कार्यों के लिए 75 लाख, नगर परिषद तराना को नवीन कार्यालय भवन, फोरलेन मार्ग में विद्युतीकरण एवं नाली निर्माण, आलोट को स्वीमिंग पुल निर्माण, उद्यान विकास, नरवर को सड़क, बरेली को सड़क, सोयतकला को सी.सी.रोड़ और निबाड़ी को पंचकोषी परिक्रमा मार्ग के लिए 50-50 लाख रूपये आवंटित किये गए हैं।